पत्रकारिता व्यवसाय के साथ साथ उत्तरदायित्व भी है, तभी तो पत्रकारों ने अपनी जान की कीमत पर भी इस कंटकाकीर्ण मार्ग को अंगीकार किया है. समस्त बाह्य-आंतरिक दबावों के बावजूद लोकतंत्र की रक्षार्थ वे अपने मार्ग पर द्रढ रहेंगे.
Friday, May 14, 2010
आपसे संवाद
आप सबसे संवाद अब निरंतर होगा। ... पत्रकारिता के अपने कर्म में जो किया उसे अरसे से भुला हुआ था। अब लगता है ब्लॉग के जरिए आप से निरंतर बातें होगी ही। न्यूज़ चेनेल ऐजे टीवी आप देखतें ही होंगे...अपनी राय दें।...
आरंभ से ही मीडिया से जुडाव रहा है. प्रिंट मीडिया के अन्तरगत कुछ वर्षों तक "अविनाश ज्योति" न्यूज़ पेपर प्रकाशित और सम्पादित किया...मासिक उपभोक्ता पत्रिका का भी सम्पादन किया...इधर इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अंतर्गत "एजे टीवी" के मानद सलाहकार की सेवाएँ दे रहा हूँ. पूर्व में राजस्थान लघु समाचार पत्र संघ के प्रदेश अध्यक्छ, जिला उपभोक्ता संरक्ष्ण परिषद का सदस्य भी रहा हूँ.
सामाजिक संस्थाओं से जुडाव. विधिक जागरूकता शिविरों के प्रति विशेस रुझान, इस दिशा में लोगों को शिक्षित किये जाने हेतु भी निरंतर कार्य.
पत्र-पत्रिकाओं में लेखन.
भारत दर्शन, हमारा संविधान पुस्तकें प्रकाशित
पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों का पक्षधर हूँ...
No comments:
Post a Comment